Skip to content

शहीद को आपत्तिजनक शब्द बोलने पर परिजन एवं ग्रामीण हुए आक्रोशित

सुहवल। शहीद के पार्क के निर्माण के लिए चल रहे मिट्टी भराई रोकने एवं शहीद को अपमानित करने के बाद माहौल बिगडा , शहीद को अपमानित करने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित ।

थाना अन्तर्गत ताडीघाट गाँव में आज सुबह करीब दस बजे शहीद मेजर विकास सिंह के शहीद पार्क के नाम एलाट जमीन पर चल रहे मिट्टी भराई के समय उस वक्त माहौल अफरातफरी में बदल गया जब गाँव के ही एक पक्ष के द्वारा शहीद को आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने लगे, जिसके बाद तो वहाँ लोगों की काफी भीड इकट्ठा हो गई ।वहीं मिट्टी भराई का काम रोक रहे पक्ष के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की कोशिश भी किया जिसे पुलिस ने समझाबुझाकर कर हटा दिया ।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मय भारी पुलिस पहुँच गये ।चूंकी मामला शहीद का होने के नाते ग्रामीण काफी गुस्से में हो गये, पुलिस ने किसी तरह वहाँ से लोगों को इधर-उधर कर शांत कराया, वैसे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा ले रहे है । मालूम हो कि ताडीघाट गाँव निवासी मेजर विकास सिंह पिछले वर्ष शहीद हो गये थे, जिसके बाद ग्रामीणों एवं परिजनों की मांग पर ग्राम प्रधान संतोष सिंह रिंकू के द्वारा ग्राम सभा की अराजी नंम्बर 389 जिसका रक्बा करीब 3 मंडा शहीद के नाम पार्क के निर्माण एवं उनकी मूर्ती के स्थापना के लिए प्रस्ताव बना उपजिलाधिकारी, सहित अन्य आलाधिकारियों को प्रेषित कर दी, जिसके बाद उक्त जमीन की नापी राजस्वकर्मियों, पुलिस सहित अन्य की उपस्थिति में पूरी कर आलाधिकारियों को प्रेषित कर दी, जिसके बाद बीते 19 अगस्त 2019 को उक्त जमीन शहीद मेजर विकास के नाम कर दी, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश के क्रम में ग्राम प्रधान के द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का काम चल रहा था, इसी बीच गाँव के ही एक पक्ष पुरुष, महिलाओं के द्वारा अपनी जमीन बता उसपर मिट्टी भराई का काम रोकने के साथ ही शहीद के परिजनों एवं ग्रामीणों के सामने ही शहीद मेजर विकास सिंह को लगातार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने लगे जिसके बाद वहाँ का माहौल पूरी तरह गर्माहट में बदल गया एवं लोग पूरी तरह से आक्रोशित हो उठे, मौके की नजाकत को देखते हुए पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया । इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि ताडीघाट गाँव में शहीद मेजर विकास सिंह के पार्क के निर्माण के लिए चल रहे मिट्टी भराई के दौरान कार्य रोकने शहीद को अपमानित करने के मामलें में शहीद के चाचा देवेंद्र सिंह के द्वारा एक नामजद एक कई अज्ञात के खिलाफ दिए गये तहरीर के आधार पर संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही दबोच लिया जायेगा ।