Skip to content

संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की मौत

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के चित्तावन पट्टी गांव में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे विवाहिता संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटकती मिली। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
ग्रामीणों के अनुसार कल्यानपुर के जग्गी का पूरा गांव निवासी जोखन यादव की 25 वर्षीय पुत्री मंजू देवी की शादी 29 मई 2019को चित्तावन पट्टी गांव के रामनाथ यादव के पुत्र विजय शंकर यादव के साथ धूम धाम से की गई थी। विवाहिता बुधवार को घर के कमरे में सन्दिग्ध परिस्थिति में पंखे से साड़ी का फंदा में लटकी मिली। परिजन जब घर पहुंचे तो विवाहिता को लटका देख शोर मचाने लगे। जिस पर आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी। ग्रामिणो ने घटना की सूचना कोतवाली में दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए ग़ाज़ीपुर भेज दिया। सूचना मिलने पर विवाहिता के पिता जोखन यादव व भाई हीरालाल भी मौके पर पहुंच गए। इस सम्बंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता मंजू की फांसी पर लटक कर मौत की सूचना मिली है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शव को पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।