Skip to content

सुहवल । युवा फुटबॉल क्लब पटकनियां के तत्वाधान में आयोजित चौथी अन्तरजनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता के छठवें दिन रविवार को खेले गये एकमात्र मुकाबले में बारा ने कारीराम (बिहार) को 3 – 0 से शिकस्त देकर अपना स्थान अगले चक्र के लिए सुरक्षित कर लिया ।

मुकाबले के आरंम्भिक क्षणों से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, मध्यान्तर से पहले मैच के 17 वें मिनट में बारा के मेराज ने विपक्षी टीम के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल टीम को 1 – 0 की शुरुआती बढत दिला दी, वहीं शुरुआती मुकाबले में ही पिछडने के बाद कारीराम के खिलाडियों ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके, इसी दौरान मध्यान्तर से पहले मैच के 44 वें मिनट में बारा के ही नोमान ने शानदार गोल कर टीम को 2 – 0 की बढत दिला दी, मध्यान्तर होने तक बारा ने स्कोर को बरकरार रखा ।इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में दोनों ही टीमों के मध्य काफी काटें का मुकाबला देखने को मिला, लगातार मुकाबले में पिछडने के कारण कारीराम के खिलाडियों का हौंसला पस्त होता गया, इसी दौरान मैच के 74 वें मिनट में बारा के ही रियाज ने गोल कर टीम को 3 – 0 की मजबूत एवं निर्णायक बढत दिला विपक्षी टीम की मैच में वापसी की उम्मीद को भी समाप्त कर दिया, मैच समाप्त होने तक बारा ने स्कोर बरकरार रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया ।इस अवसर पर अभिषेक सिंह बंटी, गोलू यादव ,रोहित सिंह, खालिद, अफरोज, छोटू यादव, आशुतोष मिश्रा, गोविंद यादव आदि मौजूद रहे । मैच में निर्णायक बृजेश मिश्रा एवं कमेंट्री की भूमिका दुर्गेश यादव ने निभाई ।