कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अमड़ा गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बृहस्पतिवार को आसान किश्त योजना के तहत एसडीओ कमालपुर जनमेजय साहू के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया।
इस दौरान 55 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया।जिससे सरकार को करीब एक लाख अस्सी हजार रुपए राजस्व का लाभ हुआ।
प्रदेश सरकार द्वारा आसान किश्त योजना में चार किलोवाट विद्युत भार तक घरेलू कनेक्शनधारियों को शामिल किया गया है। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा। प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उसको माह का भी बिजली बिल जमा करना होगा। यदि किसी कारण से उपभोक्ता एक मासिक व वर्तमान बिल नहीं जमा कर सकता है तो आगामी माह में दो मासिक किश्त व दोनों माह का बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होगा। इस योजना के तहत बृहस्पतिवार को अमड़ा उपकेंद्र पर आयोजित कैम्प में 55 उपभोक्ताओं के बकाया बिल का संशोधन कर लगभग एक लाख अस्सी हजार रुपये जमा हुआ। कैम्प में बिल संशोधन व बकाया बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को काफी भीड़ जुटी रही।इस मौके पर एसडीओ कमालपुर जनमेजय साहू, अवर अभियंता अमड़ा जयकार पटेल, संदीप कुमार, मिथुन, अशोक बिंद, सुनील, मनोज यादव, अनूप राय, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।