जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चितावनपट्टी गांव की विवाहिता की हत्या के मामले में मृतक विवाहिता के भाई बल्लू यादव की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर नामजद ससुर रामनारायण यादव और सास गंगाजली देवी को पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी मृतक विवाहिता का पति विजय शंकर यादव पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
मालूम हो कि रेवतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याण गांव निवासी मंजू देवी की शादी 29 मई 2019 को कोतवाली क्षेत्र के चितावनपट्टी निवासी विजय यादव से हुई थी। बुधवार को विवाहिता मंजू देवी घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में साड़ी के सहारे फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेंज दिया था।पति बंगलुरू में रहकर ट्रक चलाता है। तहरीर देकर भाई बुल्लू यादव ने आरोप लगाया कि दहेज में 50 हजार नगद व भैंस की मांग को लेकर सास और ससुर ने हत्या कर दिया।मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि भाई बुल्लु यादव के तहरीर पर पति ,सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ससुर और सास को जेल भेज दिया गया ।