जमानिया। तहसील सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें कानूनी जानकारी सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
शिविर में नायब तहसीलदार राकेश कुमार कन्नौजिया ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, डायन प्रथा, बाल मजदूरी व श्रम अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में ग्रामीणों को कानूनी जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, समेत अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की। कहा कि तहसील क्षेत्र के अधिकांश लोग निर्धन एवं अशिक्षित हैं, जो सामाजिक न्याय से वंचित हैं। ऐसे लोगों को विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले अधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने शंका आशंकाओं को दूर किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह, सियाराम बिंद, मंतोष, वीरेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे।