Skip to content

अध्यापको को वितरित किये गये प्रमाण पत्र

जमानियां। ब्लॉक के बीआरसी भवन में निष्ठा ट्रेनिंग के तहत चल रही तिसरा बैच की पांच दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। तीसरे बैच की कार्यशाला अध्यापकों को निष्ठा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। दूसरे बैच की कार्यशाला में जमानियां ब्लॉक के करीब 150 अध्यापकों ने हिस्सा लेकर कार्यशाला में शिक्षा की गुणवत्ता को ऊपर उठाने को लेकर कई प्रकार की बारीकियां सीखीं और संकल्प लिया।
निष्ठा अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दिव प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि डायट सैदपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता डां कमल नयन यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण प्रक्रिया पर बल मिलेगा एवं सीखने के प्रतिफल को बढ़ाने के लिए नए आयाम स्थापित करेगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निष्ठा कार्यक्रम में सभी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर सभी शिक्षकों और स्कूलों के प्रमुखों सहित सहायक अध्यापकों को शामिल कर प्रशिक्षण में भागीदार बनाया जा रहा है। एसआरपी साक्षी गोपाल चौबे ने कहा कि कार्यशाला में प्रशिक्षण के तहत पाठ्यक्रम, विद्यालय आधारित आकलन, विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षण अधिगम और आकलन में आईसीटी (सूचना एवं प्रौद्यगिकी) का समाकलन, लर्निंग आउटकम, भाषा शिक्षण शास्त्र, गणित, पर्यावरण आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि ऐसे कार्यशाला के आयोजन से बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचिपूर्ण वातावरण का विकास होगा। जिसके बाद सभीं प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि धनपति यादव ने 150 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रतिभागियों को केआरपी धर्मराज सिंह‚ सच्चिदानंद‚ विनोद कुमार‚ संदप वर्मा‚ अजय कुमार ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अखिलेश गिरी‚ मंगलदेव‚ रामा तिवारी‚ समरजीत‚ पुनीत पाण्डेय‚ सुरेन्द्र यादव धनंजय मिश्रा‚ तरूण कुमार‚ राजेश यादव‚ राकेश‚ एजाज अंसारी‚ सतयेन्द्र‚ प्रशान्त‚ अभय कुमार , गोरख कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन ओम प्रकाश सिंह उर्फ मनीष सिंंह ने किया।