Skip to content

निकाली स्वच्छता रैली, की साफ सफाई, दिया अनिवार्य मतदान का संदेश

जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पी.जी.कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरुइन बाजार पर संचालित है।

शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवक सेविकाओं ने चक्का बांध स्थित गंगा घाट की सफाई की। राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई ने चक्का बांध में साफ सफाई का कार्य किया। और गंगा को स्वच्छ रखने हेतु लोगों को जागरूक किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली द्वारा स्वयं सेवक , सेविकाओं ने ग्रामीणों से यह अनुरोध किया कि वे अनिवार्य रूप से सभी मतदानों में सहभाग करें। वहीं दूसरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .अरुण कुमार ने लमुई में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया और स्वच्छता संदेश दिया। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .रविंद्र कुमार मिश्र ने मान्यवर कांशी राम आवास योजना में साफ सफाई करवाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली । शिविरार्थियों ने आधी रोटी खाएंगे वोट देने जाएंगे के गगनचुंबी नारों के साथ लोगों से अनिवार्य मतदान की अपील की। बौद्धिक कार्यक्रम में गंगा के अविरल और अक्षुण्ण रखने पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आमन्त्रित वक्ता के रूप में पधारे आचार्य गोवर्धन पांडेय ने शिविरार्थियों को गंगा को स्वच्छ रखने, उनकी पुरातनता और पौराणिक महत्व पर अच्छी जानकारी प्रदान की। उन्होंने शिविरार्थियों से अपने सीखे व्यवहार को जीवन में उतारने की अपील की। स्वयं सेविका वर्तिका सिंह ने गंगा के उदगम, उनके महत्व एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।