जमानियाँ। क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम स्थित आदित्य इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई गयी।
इसके पश्च्यात राजदुलारी, नौशबा खातून, पिंकी, अलका, निरमा, अराधना, जया, निधि, रंजीता, रामविलाश आदि छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। उक्त मौके पर रामप्यारे सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रभाकर सिंह, बबलू सिंह, आनंद खरवार, सुरेश यादव, राजू, दिनेश रावत आदि लोग मौजूद रहे।
स्टेशन बाजार स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्च्यात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जिसमें अंजली, शिखा सिंह, शिवानी, साक्षी सिंह, अन्नू सिंह, अनामिका सिंह, रोशनी वर्मा, सोनाली सिंह आदि छात्राओं ने देश भक्ति गीत तथा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोहित दिया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य विरेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, बैरिस्टर सिंह यादव, रवीश चन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, जयप्रकाश त्रिपाठी, कृष्ण कान्त उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, कविता गुप्ता, सिद्धनाथ सिंह, सीराराम पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
वही क्षेत्र के बरूइन मोड़ स्थित अंकुर पुस्तकालय में शिक्षक प्रभाकर सिंह ने ध्वाजारोहण किया। उक्त अवसर पर अजय सिंह, सोनू सिंह, विहारी लाल, लालू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
जमानियां। क्षेत्र के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल‚ एसएस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर‚ गुरूकूल इंटरनेशनल जनकपुर‚ तहसील मुख्यालय‚ कोतवाली आदि सहित संस्थानों में धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और संस्थानों में मिठायां बांटी गयी। इस अवसर पर मौजूद लोगाें को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और आज के दिन में महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह‚ तहसीलदार आलोक कुमार‚ नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजियां‚ रेशु जालान‚ सीएन सिंह‚ आरपी सिंह‚ चन्द्रशेखर सिंह‚ अमित सिंह‚ आकाश सिंह यादव‚ महेन्द्र पाठक आदि मौजूद रहे।