Skip to content

कौशल विकास से जुड़े युवा-वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरूईन बाजार और मलीन बस्ती की सफाई की गई।

स्वयं सेवक सेविकाओं ने लोगों को साक्षरता एवं स्वच्छता पर प्रेरित किया। द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने मान्यवर कांशीराम आवास योजना कालोनी में रह रहे लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत गंगा की सफाई के लिए जागरुक किया। गंगा में कुछ भी न विसर्जित करने की जरूरत पर जागरुक किया। तृतीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने मदनपुरा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और नागरिकों को अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित किया। स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता, स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी और मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
बौद्धिक कार्यक्रम में वाराणसी से पधारे वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानोद कुमार ने युवा,कौशल विकास और डिजिटल इंडिया शीर्षक पर ज्ञानवृद्धि करने वाला व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने शिविरार्थियों का आह्वान किया कि वैज्ञानिक युग के बदलते टूल्स के साथ जुड़कर आप अपना और देश का विकास करें इससे समाज का भला होगा और हमारा जीवन सुखमय होगा। गंगा के निर्मलीकरण हेतु सेवा योजना के सभी शिविरार्थियों ने गंगा नीत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान वर्तिका सिंह, तृतीय स्थान अनुष्का गुप्ता को प्राप्त हुआ। मंतशा खातून, निशा, अंकिता जायसवाल, पूनम गुप्ता, पूजा जायसवाल, सिमरन निगम आदि ने बौद्धिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन किया।