Skip to content

सीएससी संचालको को दिया गया प्रशिक्षण

जमानियां। नगर के सीएससी सेंटर पर 7 वीं आर्थिक गणना का समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर के दिशा निर्देश पर संपंन हुआ।
राज्य प्रोजेक्ट मैनेटर अभिनाश कुमार मिश्रा ने कहा कि आर्थिक गणना का काम जनसेवा केंद्रों के माध्यम से कराया जा रहा है। जिले में सभी ग्राम पंचायतों के सीएससी संचालक द्वारा आर्थिक गणना कराई जा रही है। जन सेवा केंद्र संचालक ने अपने स्तर पर 10 युवाओं को जोड़ चुका है, जो मोबाइल एप लेकर घर-घर जाएंगे और डाटा एकत्रित करेंगे। केंद्र संचालक बतौर सुपरवाइजर उनके काम को क्रास वेरीफाई करेगा।  वही जिला प्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय ने बताया कि डाटा सीधे संख्यिकी मंत्रालय के पोर्टल पर पहुंचेगा। पहले चरण में जनपद के सभी केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि जिले के 16 ब्लाकों के 1237 ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम स्तरीय उद्यमी यानी वीएलई के माध्यम से सातवीं आर्थिक गणना की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और गणना शुरू भी हो चुका है। बताया कि तीन तरीके से यह गणना होगी। पहली में ऐसे घरों की गणना होगी जहां कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो रही है। दूसरा उन घरों का सर्वे होगा जहां घर में छोटी छोटी दुकानें खोली गई है और तीसरी व्यवसायिक दुकानों, मॉल, फैक्ट्री आदि व्यवसायिक गतिविधियों वाले स्थान की गणना होगा। बताया कि इस गणना से सरकार को अपनी आर्थिक निर्णय लेने में मदद करती है। देश के कितने लोगों के पास रोजगार है। लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर राम प्रवेश तिवारी‚ रवि कुमार जायसवाल‚ शशी सिंह‚ राजेश सिंह‚ देवेश कुमार‚ प्रिंस पाण्डेय‚ मनोज जायसवाल सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।