गाजीपुर। गंगा को अविरल निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिए चलाई जा रही गंगा यात्रा के आज दूसरे दिन मंगलवार प्रातः 07 बजे शहर के कलेक्टर घाट पर गंगा पूजन के बाद गंगा यात्रा सैदपुर के लिए प्रस्थान किया।
यात्रा परमेठ, वयेपुर देवकली, चोचकपुर, नन्दगंज, देवकली, होते सैदपुर मे स्कूली बच्चों द्वारा सड़क किनारे दोनो तरफ पुष्प वर्षा करते हुए वहां से निकलने वाले गंगा यात्रा का स्वागत किया। नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। कार्यक्रम में मंच पर आसीन मुख्य अतिथी एवं विशिष्ट अतिथियो को पुष्प एवं अंगवत्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने गंगा मईया एवं भारत माता के जय के उद्घोष के साथ शुरू अपने सम्बोधन में कहा कि बलिया एवं गाजीपुर के जनता ने जो गंगा यात्रा में सहयोग दिया उनका आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि गंगा को अविरल एवं निर्मल तथा स्वच्छ बनाने के लिए हमे वचनबद्ध
होने की जरूरत है। जितनी उपज गंगा किनारे के किसानो की होती है, उतनी कही और नही होती वो भी बिना उर्वरको के। सरकार की मंशा है कि गंगा किनारे गांवों मे गंगा नर्सरी के माध्यम से पेड़ो, फलदार वृ़क्षो को लगवाने का
कार्य, गंगा पार्क, गंगा तालाब विकसित करने है, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने तथा इसे प्रयोग में न लाने को कहा जिसे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जी ने पहल की थी। उन्होने उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस इंधन उपलब्ध करवाते हुए गरीब माताओं एवं बहनो को धूऍ से मुक्ति दिलाई थी। उन्होने कहा कि गोधन मे गोबर के उपयोग न होने पर उसके खाद को खेती मे उपयोग करने पर उन्नत किस्म के फसल तैयार होगे तथा अधिक लाभ होगा। इसमे सरकार एंव समाज को एक साथ मिलकर समाज मे रहने वाले गरीब एवं असहाय का
सहयोग करने की जरूरत है।
गंगा यात्रा में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित राज्य सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, अनिल राजभर, सूर्य प्रताप
शाही, एवं जनपद के जमानियां विधायक सुनीता सिंह एवं एलएलसी विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारी भी शामिल रहे जिन्होने गंगा की निर्मलता, अविरलता का संकल्प लिया। मौके पर आजी रेंज वाराणसी, जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सैदपुर एवं अन्य़ जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।