Skip to content

प्रशिक्षण में बच्चों के चौमुखी विकास पर दिया गया बल

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को भी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

इस दौरान 150 शिक्षकों प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बदलती हुई वर्तमान परिस्थितियों की चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए परंपरागत शिक्षा के स्थान पर शिक्षकों को कला समेकित शिक्षा,सीखने के प्रतिफल,छात्र केंद्रित शिक्षा, विद्यालय आधारित आंकलन के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में विद्यालय प्रमुखों को सामूहिक सहयोग से बच्चों के चौमुखी विकास करने के बारे में विशेष बल दिया गया। शिक्षकों को एसआरपी संजय कुमार यादव व केआरपी उधम सिंह कुशवाहा, आलोक पांडेय, सिराजुद्दीन, अवधेश श्रीवास्तव, शशि कुमार ने प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के प्रभारी डायट प्रवक्ता बिजेंद्र भारती रहे। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी राकेश कुमार सिंह, बांके बिहारी सिंह, अनिल सिंह, यशवर्धन सिंह, प्रशांत सिंह, आशीष दुबे आदि लोग मौजूद रहे।