Skip to content

ट्रक के धक्का से पिकप पलटा

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार एन एच 97/24 बाई पास रोड तिनमुहानी के पास मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब एक टमाटर लदी पिकप को तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। जिस कारण पिकप पलट गई और ट्रक मौके से फरार हो गया।
पिकप व ट्रक के टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि नहर के पास पिकेट पर तैनात सिपाही मौके पर पहुचा और फोन से स्टेशन चौकी की तरफ ट्रक भागने की सूचना उच्चाधिकारियो को दी। जिस पर चौकी के सिपाही हरकत में आये और तत्काल ट्रक को रोकवा कर अपने कब्जे में ले लिए। वही जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल कर पिकप पलटा देख भौचक्के हो गये। संयोग अच्छा था कि पिकप ग्यारह हजार वाले खम्भे से नही टकराया अन्यथा परिणाम कुछ और ही रहता। वही जिस स्थान पर पिकप पलटा है वहा पर एक ठेला व जीप खड़ी थी। पिकप के धक्के से वह भी आगे बढ़ गयी और किसी प्रकार की विशेष हानि नही हुई अन्यथा झोपड़ी में सोये लोग चपेट में आ सकते थे। इस दौरान पिकप का बॉडी एक तरफ का पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसका आगे का बम्फर व शीशा टूट कर चकनाचूर हो गया है। बताते चले कि पिकप मेंं दो लोग मधुपुर गांव के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत सोनभद्र जनपद के नगेन्द्र चौहान व संजय गुप्ता बैठे थे और दोनों बाल बाल बच गये। इस दौरान पिकप चालक नगेंद्र चौहान ने बताया कि हम लोग मधुपुर सोनभद्र से टमाटर पिकप में लादकर बिहार प्रदेश के गोपालगंज जा रहे थे कि अचानक स्टेशन बाजार बाई पास तिनमुहनी पर जमानियां कस्बा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक वाले ने हमारी पिकप को धक्का मारकर फरार हो गया। मौके पर पहुचे पुलिस के जवान व आस पास के लोगो ने तुरंत फोन कर धक्का मारकर भाग रहे ट्रक की सूचना पुलिस को दी और आस पास के लोगो ने हम लोगो को पिकप में से बाहर निकाला और बिखरे दूर दूर तक के टमाटर को इकठ्ठा करने में बहुत सहयोग दिया। वही ट्रक से पिकप पलटने की घटना की जानकारी होने पर साढ़े ग्यारह बजे के करीब कोतवाल राजीव कुमार सिंह व उपनिरिक्ष सुनील तिवारी हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मौका मुआयना किये और स्टेशन चौकी के पास पकड़े गये ट्रक की तरफ चले गये। इस दौरान चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी ने बताया कि पिकप को धक्का मारने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है और ट्रक ड्राईबर काफी नशे में है। ट्रक व ड्राईबर दोनों पुलिस कस्टडी में है और इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।