Skip to content

मौत की दी कोतवाली में तहरीर

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर मोहल्ला स्थित खान पोल्ट्री फार्म में वाइरिंग कराने के दौरान मंगलवार की देर शाम करंट लगने से युवक की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

चांदपुर नई बस्ती निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र आशुतोष शर्मा जुनेदपुर मोहल्ला स्थित खान पोर्ल्टी फार्म पर काम करता था। बताया कि पोल्ट्री फार्म में बिजली की वायरिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसमें अज्ञात कारणों से झूलस गया। आस पास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से गाजीपुर और फिर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी। बताया कि शव देर रात नगर के चांदपुर मोहल्ला स्थित आवास पहुंचा। बताया की पूरे घटना की लिखित तहरीर बुधवार को कोतवाली में दी गयी है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जिस पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। किसी के विरूध कोई आरोप नहीं लगाया गया है‚ मौत की लिखित सूचना दी गयी है।