Skip to content

रंगोली द्वारा दिया स्टॉप रेप का संदेश

जमानियां। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन शिविरार्थियों ने रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर , शिविर परिसर एवं हरिजन बस्ती की साफ सफाई की और निवासियों को जागरुक किया।

सफाई कराकर हम किस प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव कर सकते हैं इस पर विस्तृत जानकारी दी। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा के महत्व पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में इकाई प्रथम की छात्रा ज्योति सिंह को प्रथम, माया गुप्ता को द्वितीय एवं खुशबू जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इकाई दो की छात्रा कुमारी ज्योति को प्रथम, कुमारी कंचन शर्मा को द्वितीय एवं कुमारी शिल्पा आनंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इकाई तीन की अर्चना कुमारी को प्रथम , अन्नू यादव को द्वितीय एवं नेहा चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में आरती विश्वकर्मा को प्रथम , वर्तिका सिंह को द्वितीय, अनुष्का गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । रंगोली प्रतियोगिता में स्टॉप रेप रंगोली पर आकांक्षा तिवारी को प्रथम, कन्या भ्रूण हत्या नीत रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती विश्वकर्मा को द्वितीय स्थान नेहा को तृतीय स्थान हिना खातून को प्राप्त हुआ। पर्यावरण संरक्षण पर बनी रंगोली में प्रिया को प्रथम, अंकिता जायसवाल और सिमरन को द्वितीय काजल और मनीषा यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मेरा भारत महान रंगोली में नेहा चौहान को प्रथम और ब्लड डोनेशन हेतु प्रेरित करने के लिए बनी रंगोली के लिए वर्तिका सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।रंगोली कार्यक्रम में निर्णायक 91 यू.पी.बटालियन के 3/91 के कैप्टन ए.पी.तिवारी रहे। भोजन के उपरांत बौद्धिक कार्यक्रम में वृद्धजनों की समस्याओं पर डॉ. बी .एस. पांडेय का व्याख्यान आयोजित हुआ। उन्होंने वृद्धों की समस्याओं पर शिविरार्थियों को बारीकी से समझाया । उनका कहना था कि बालक और वृद्ध दोनों एक से होते हैं लेकिन बालकों में असीमित शक्ति होती है ,जबकि वृद्ध जन अपनी शक्ति से छीड गए होते हैं ऐसी स्थिति में दोनों को एक प्रकार से देखना होगा हमें अपने वृद्धों को आदर देना होगा उनका सम्मान करना होगा और उन्हें चिकित्सकीय और मानसिक रूप से सबल बनाकर उनके मनोसामाजिक दशा पर हमें ध्यान रखना होगा। आज के कार्यक्रम में नेहा यादव, जूही कुमारी ,आरती ,सुनैना, मनीष कुमार प्रजापति, हीरालाल , सैफ,अनूप निगम आज की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं आभार द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने किया। प्रार्थना एवं व्यायाम के सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया और शिविरार्थियों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान, सामाजिक कुरीतियां मिटाने हेतु किए जा रहे नुक्कड़ नाटक, गंगा घाट की सफाई एवं गंगा नीत जागरूकता एवं अन्य प्रतियोगिताओं हेतु शिविरार्थियों को स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान करते हुए तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के कार्यक्रम संयोजन की तारीफ की एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।