जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन जिला अस्पताल से आई टीम द्वारा स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन कर शिविरार्थियों को जानकारी प्रदान की गई।
शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए साकेत कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। अभी तक रक्त का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। आपके द्वारा दान किए गए रक्त से चार जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत इकाई एक के प्रभारी रविंद्र कुमार मिश्र ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की।रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों में राहुल कुमार गुप्ता ,अनुराग रंजन, दीपक कुमार यादव, रामानंद पासवान, मनीष कुमार प्रजापति, संतोष कुमार पासवान, देवांशु सिंह, हीरालाल, रणविजय कुमार, मोहम्मद सुयेब और स्वयं सेविकाका सिमरन निगम, मनीषा कुमारी ,काजल ,बंदना कुमारी, प्रिया तिवारी इनके अतिरिक्त स्टेशन बाजार निवासी गोविंद चौरसिया महाविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष रौशन सिंह पुरा छात्र चंद्रलोक शर्मा ने रक्त प्रदान कर बीस यूनिट पूर्ण किया। नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.विजय श्याम पांडेय ने शिविरार्थियों को स्वस्थ जीवन और आयुर्वेदिक रीति को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने अपनी डिस्पेंसरी से मल्टी विटामिन की गोलियां निः शुल्क उपलब्ध कराया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एवं आभार इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने किया। मोहम्मद इब्राहिम, दीपक कुमार यादव, रितेश खरवार, अजीत कुमार, शिवानन्द‚ गोविन्द्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।