Skip to content

याद किये गये शहीद

जमानियां। तहसील प्रांगण में गुरूवार को स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्रांणों की आहूति देने वाले शहीदों को याद कर दो मिनट का मौन रख श्रधांजली दी गयी। तहसील प्रांगण में महात्मा गांधी के चित्र पर तहसीलदार आलोक कुमार ने माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

इस दौरान क्षेत्र के शहीदों को भी याद किया गया। उन्होंने कहा कि आज की के दिन 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज गांधी जी की पुण्यतिथि है और उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। जिसके बाद उन्होंने बापू के अनमोल विचारों को उपस्थित लोगों के साथ सांझा किया। कार्यक्रम के आखिर में दो मिनट का मौन रख सभी स्वतंत्रता संग्राम में प्रांणों की आहूति देने वाले शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार‚ छत्रपति‚ त्रिभुवन सिंह‚ अशोक कुमार‚ राम विलास‚ राम औतार‚ अब्दुल सलाम‚ राजेन्द्र कुमार‚ प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।