Skip to content

विद्यालय में विदाई समारोह

कन्दवा। क्षेत्र के अरंगी गांव स्थित सर्वोदय इण्टर कालेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें 9 वीं और 11वीं कक्षा के छात्र – छात्राओं ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच गिफ्ट देकर विदाई दी ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ0 कृष्णकांत तिवारी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बोलते हुए डाॅ. केके तिवारी ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विदाई शब्द से जुदाई का एहसास होता है। जो प्रकृति का नियम है लेकिन विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए यह बहुत आवश्यक है। अब 12 वीं पास कर बच्चियां उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय में जाएंगी और शैक्षिक अनुभव हासिल करेंगी कहा कि विद्यालय में बिताए गए 7 वर्ष का लंबा समय काफी महत्वपूर्ण होता है। आप जहां भी जाएं विद्यालय का नाम रोशन करें। कहा कि आप लोगों के व्यवहार व संस्कार से इस विद्यालय की शिक्षा और संस्कार का भी मूल्यांकन किया जाएगा।इस दौरान छात्राओं ने “सूना है आंगन सूना है ये मन,बहन न जाओ ये कहती है धड़कन ” सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।इस अवसर पर जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को माल्यार्पण किया और उपहार देकर शुभ कामना दी।इस दौरान कई छात्रों आंखें भर आयीं।इस दौरान अंजली,ज्योति,अर्चना, गुड़िया,पायल,रमेशचंद्र दुबे, सियाराम यादव, राजकुमार सिंह,श्वेता सिंह, कृष्णकांत सिंह,ध्रुव पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।