Skip to content

किशोरी बालिका सखी सहेली प्रशिक्षण

जमानियां। नगर कस्बा बाजार स्थित प्रा. स्वा. केंद्र सभागार में तीन दिवसीय किशोरी बालिका सखी सहेली प्रशिक्षण 29 से लेकर 31 दिन शुक्रवार को प्रशिक्षण समापन के बाद खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण ने किशोरियों एवं बालिकाओं को अनाज के साथ ट्रेनिंग किट‚ ज्वार‚ मसूर‚ चना इत्यादि दी गयी।

सीडीपीओ एजाज अहमद ने  कहा कि खुले में शौच से भीषण गन्दगी के चपेट में आ जाने से लोग बीमार हो जा रहे हैं। बीमारी से बचने के लिये सभी को शपथ लेनी चाहिए कि खुले में हरगिज शौच नही करना है। भोजन करने से पहले अपने हांथों को अच्छी तरह से साबुन से साफ सफाई के बाद ही भोजन करना चाहिए। इस मौके पर आरके सिंह‚ बीडीओ हरी नारायण‚ आंगनबाड़ी मुख्य सेविका वृन्दा सिंह‚ सरस्वती सिंह‚ राधिका सिंह‚ उर्मिला देवी‚ कमलावती देवी आदि रहे।