गहमर(गाजीपुर)। दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के गहमर स्टेशन का हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक एवं डी आर एम द्वारा शुक्रवार की शाम यात्री सुविधाओं सहित नवनिर्मित रेल पार्क का उद्घाटन कर निरीक्षण किया गया।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम 4:55 पर हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी एवं दानापुर डी आर एम सुधीर कुमार सिन्हा का विशेष सैलून गहमर स्टेशन पहुंचा। सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने महाप्रबंधक को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने क्रासिंग फाटक पर बने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर मिलने पहुचे ग्रामीणों से मुलाकात की।क्षेत्र के विभिन्न गाँव से आये लोगो ने बारा, गहमर, भदौरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं नए गाड़ियों के ठहराव से सम्बंधित पत्रक सौपा। गहमर के पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने गहमर स्टेशन पर स्टेशन के ई श्रेणी से उच्च श्रेणी,प्लेटफॉर्म 3 और 4 का निर्माण, कैंटीन की व्यवस्था, दानापुर सिकंदराबाद एवं ब्रम्हपुत्र मेल के ठहराव से संबंधित पत्रक सौपा। ततपश्चात जी एम एल सी त्रिवेदी एवं जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर नवनिर्मित रेलवे पार्क का उद्घाटन किया। जाते समय जी एम ने उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर विभाग के छह लोगों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाप्रबंधक का सैलून 5.19 पर आगे गंतव्य के लिए रवाना हुआ। उक्त अवसर पर परीक्षित सिंह,लक्ष्मीकांत उपाध्याय,सुधीर सिंह,सुनील,प्रमोद,वाल्मीक सिंहः, विमलेश सिंह,अभिजीत सिंह,सरबजीत सिंह,मुन्ना पांडेय,राकेश पिंटू,अनिल यादव आदि लोग मौजूद रहे।