जमानियां। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित पटखोलिया मोहल्ले में शुक्रवार को कांशीराम आवास के पास इस बायो मीथेनेशन संयंत्र का शिलान्यास किया गया। जो नगर क्षेत्र के गीला कूड़ा को कंपोज कर उच्च श्रेणी का जैविक खाद में बदलेगा।
नगर पालिका परिषद के रेलवे स्टेशन वार्ड 5 पटखौलिया मोहल्ला में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र‚ परमाणु उर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा गीले कूडे को से निजाद दिलाने के लिए विकसित बायो मीथेनेशन संयंत्र का शिलान्यास नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर एवं स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पूजा दूबे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष एहसान जफर ने कहा कि इस प्लांट के तैयार होने के बाद क्षेत्र के लोगों को गिला कूड़ा से निजाद मिलेगा और नगर साफ स्वच्छ दिखाई देगा। कहा कि यह प्लांट 38 लाख रूपये की लागत से तैयार की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पूजा दूबे ने प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह प्लांट गिला कूड़ा को कंपोज कर उच्च श्रेणी की जैविक खाद बनाया जाएगा और इस प्रक्रिया से निकलने वाले मिथेन गैस को इकठ्ठा किया जाएगा। जिसे आगे चल कर बिजली उत्पादन सहित घरैलू गैस वितरण में लिए प्रयोग में लाया जा सकेगा। जैविक खाद को नगर पालिका द्वारा सस्ते दर में किसानों को उपलब्ध करायेगा। इससे नगर पालिका की आय तो बढ़ेगी ही साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। कहा कि इस योजना से क्षेत्र में रोजगार एंव पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलेगा । इस अवसर पर अधीसाशी अधिकारी अब्दुल सबूर‚ डाॅ नवीन कुमार राणा‚ कर निरीक्षक विजय शंकर राय‚ बृजेश जायसवाल, प्रमोद यादव, सलीम अहमद, लक्षमन राम‚ सुरेंद्र चौधरी, कालिका बिंद, मनीश कुमार‚ सतेन्द्र कुमार‚ राम बालक‚ रमेश राम आदि मौजूद रहे।