जमानियां। क्षेत्र के लटिया गांव में रविवार को होने वाले 24 वीं लटिया महोत्सव की तैयारी सम्राट अशोक क्लब द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
क्लब के राष्ट्रीय महाप्रबंधक डॉ आरपी मौर्य ने बताया कि इस महोत्सव में विभिन्न प्रांत से लाखो लोग के आने का अंदेशा जताया है और हर वर्ष से अधिक इस बार भीड उमडने की उम्मीद है। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि धम्मगरू पी शीवली महाथेरा होंगे। आगंतुओ को परेशानी न हो इसको लेकर क्लब की ओर से वाहन खड़े करने के लिए स्टेंड बनाये गये है और पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आगंतु परेशान न हो। क्लब के कार्यकताओं को मेहरून सर्ट व काला पैंट दिया गया है। सभी के पास परिचय होगा और कार्यकर्ताओं को अतिथियों को परेशानी न हो इससे संबंधित दिशा निर्देश दिये गये है। इस महोत्सव की शुरूआत 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण‚ दीप प्रज्जवल एवं बुद्ध धम्म संघ देसना के साथ होगा। पूरे दिन कार्यक्रम भारतीय संविधान और भारत का वर्तमान परिवेश विषयक पर आधारित रहेगा। अगले दिन सुबह तक कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोकगीत होगा।