Skip to content

स्वयं सेवक सेविकाएं समता मूलक समाज के निर्माण में निभाएं अग्रणी भूमिका

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर द्वारा चलाए जा रहे सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए तहसीलदार जमानियां आलोक कुमार ने कहा कि मैं राष्ट्रीय सेवा योजना से समता  मूलक समाज की स्थापना पर कार्य करने हेतु आप शिविरार्थियों का आवाहन करता हूं।

समाज में विभिन्न विषमताएं हैं उन विषमताओं में हम जिस स्तर पर सक्षम हैं अपने आप को जैसा भी सक्षम महसूस करते हैं उसके हिसाब से ही लोगों की सेवा करें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य सेवाभाव है और सेवा करते हुए हम लोग अपना जीवन सफल बनाए। मैं आप शिविरार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आपसे अपील करता हूं कि आप जहां भी सेवारत हो सेवाभाव की मशाल को जलाए रखियेगा  और मानवीय सेवा के जुनून को भी व्रती के रूप में उतारिएगा तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा। में भी महाविद्यालय अध्ययन काल में स्वयं सेवक था शिविर के सीखे गुर आज मेरा पग पग पर मार्गदर्शन  कर रहे हैं। आप शिविरार्थियों ने बापू बाजार, गंगा सफाई, स्वच्छ्ता अभियान, मतदाता जागरूकता रैली, बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक, नशा मुक्ति पर प्रहसनात्मक संदेश, पौधरोपण सहित शानदार सांस्कृतिक सहित अन्यान्य  कार्यक्रम यह  बताते हैं  कि आपने बड़ी मेहनत की है इसके लिए मैं कार्यक्रम अधिकारी त्रय को ढेरों बधाइयां देता हूँ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने शिविर गतिविधियों के उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति से आज तक आए परिवर्तन को रेखांकित करते हुए कहा  कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि   बहुत ही शानदार प्रस्तुति रही समापन सत्र की वैसी ही जैसा कार्यक्रम विगत छ दिनों में आप लोगों ने संचालित की है ऐसी गतिविधियाँ दुर्लभ होती हैं आप सब को बधाई। पुरा छात्र चंद्रलोक शर्मा, छात्र संघ उपाध्यक्ष रौशन सिंह एवं गोविंद चौरसिया को शिविर में सम्बद्ध न रहते हुए भी रक्तदान के लिए सम्मानित किया गया।समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने किया। उन्होंने शिविर गतिविधियों की सराहना करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम अधिकारियों और सम्बद्ध कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। शिविर समापन समारोह को अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह , मनोज कुमार सिंह, चंद्रलोक शर्मा आदि ने संबोधित किया। सिमरन निगम,  काजल सिंह, नेहा यादव, अर्चना कुमारी, अंगुरबला,कु.निशा, राहुल कुमार गुप्ता, अनुराग रंजन,रामानंद पासवान,संतोष कुमार, देवांश सिंह, रण विजय कुमार, अंकिता तिवारी, आकांक्षा तिवारी, पल्लवी सिंह, शिवानन्द, अरबाज अंसारी, सैफ, कैंपस एंबेसडर मनीष कुमार प्रजापति के कार्य सराहनीय रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने अभ्यागतों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार  ने संयुक्त रूप से किया।