गहमर(गाजीपुर)। कमसार की बेटी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सिविल जज जूनियर डिविजन बनी हुस्ना रुस्तम खान के पहली बार पैतृक गाँव मनिया आगमन पर लोगों ने फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
हुस्ना रुस्तम खान के मनिया स्थित पैतृक आवास पर नज़ीर हुसैन फाउण्डेशन के चेयरमैन व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रदेश प्रवक्ता अहमद शमशाद ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहाकि किसी भी माँ बाप की आरज़ू यही होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर सम्मान भरी जिन्दगी गुज़र बशर करे पर आज हम सब की इस बेटी ने अन्य राज्य में आज के इस विषम परिस्थितियों में भी हार नही मानी और देश की सबसे सम्मानित पद पर अपना लोहा मनवाया है। जिसपर हम सभी को नाज़ है आने वाला दिन और बेहतर हो यही हम कामना करते है। उन्होंने हुस्ना रुस्तम खान को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर बलवंत सिंह सिकरवार, समाजसेवी जावेद अहमद खान, राजू खान, मार्कंडेय चौरसिया, अनिल गुप्ता आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
सम्मान के क्रम में उसियांं बी के महिला महाविद्यालय में ज़िया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मनिया निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन औरंगाबाद महाराष्ट्र हुस्ना रुस्तम खान ने बच्चों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरान पाक से किया गया। मौलाना सालिम ने तिलावत की और सिमरन खातून ने नाते पाक पढ़ी। मुख्य अतिथि मनिया गांव निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन औरंगाबाद महाराष्ट्र हुस्ना रुस्तम खान व विशिष्ट अतिथि सरवत महमूद एवं मुहम्मद करीम रज़ा खान रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रूपा ठाकुर ने कविता के माध्यम से मुख्य अतिथियो का स्वागत सम्मान किया। शबीना खान और दिलनशीन खातून ने नज्म पढ़ी। संस्था द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले मोहम्मद शिबगतुल्ला खान, डॉ एमडी सिंह, मास्टर मुनवरूद्दीन खान, तश्ना ग़ाज़ीपुरी, डॉ वसीम रजा, अफसर खान सागर, इश्तियाक खान पहलवान, दूधनाथ कुशवाहा (आजाद हिंद फौज के सिपाही), शम्स तबरेज हाशमी आदि को अलीम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान वयादगारे हुमा 2020 वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिविल जज हुस्ना रुस्तम खान ने कहाकि आज की बच्चियों को पढ़ाई के लिए ध्यान देना चाहिए क्योंकि पढ़ाई के बलबूते ही हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। अध्यक्षता मोहम्मद इकबाल खान व संचालन खान ज़ियाउद्दीन मो कासिम ने किया।
इस मौके पर लालपरी, एहतेशाम निजामी, कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ, समाजसेवी जावेद खान, आफताब अजहर नदवी, तौसीफ गोया, मोहसीन, सौलत, परवेज, मुस्लिम रजा ख़ाँ, इत्यादि लोग मौजूद रहे। आयोजक बिस्मिल्लाह एजुकेशन फाउंडेशन के डाएरेक्टर खान ज़ियाउद्दीन थे सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।