Skip to content

बच्चों को शिक्षित करना हमारा परम कर्त्तब्य-विधायक डां वीरेन्द्र यादव

मरदह(गाजीपुर)। मां मुनेश्वरी अर्चना इंटर कालेज बोगना का 32 वां व एसबीएन पब्लिक स्कूल पलहीपुर का 10 वां वार्षिकोत्सव संयुक्त रूप से धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ ही किशोर छात्र छात्राओं ने नृत्य संगीत व एकांकी के द्वारा भारत के धार्मिक व सांस्कृतिक वैभव की झलक प्रर्दशित  किया। साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियां वैश्विक समस्या विभिन्न तरीकों से होने वाली धोखाधड़ी से भी दर्शकों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में  स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, हिंदी लघु नाटिका, लोक नृत्य, पंजाबी, राजस्थानी, गढ़वाली, कव्वाली, हिप हॉप नृत्य, नारी सशक्तिकरण, मोबाइल का दुष्परिणाम, योग प्रदर्शन प्रमुख रूप से रहे। हास्य व्यंग्य, शिक्षा प्रदान करने में पूर्ण रूप से सफल रहे। दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया और करतल ध्वनियों से प्रतिभागियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम एक से बढ़कर एक रहे। शुरू से अंत तक पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डां वीरेन्द्र यादव सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत। अपने संबोधन में कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, मां भारती के भविष्य इन के कंधे पर है, इनको सुरक्षित करना इन्हें शिक्षित करना संगठित करना हमारा परम कर्त्तब्य है मैं इस विद्यालय के समस्त अध्यापकों से निवेदन करता हूं कि इन बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के साथ ही संस्कारवान बनाएं बुजुर्गो के बातों से अवगत करायें। बच्चे उस कुंभार के मिट्टी के समान होते हैं जैसे कुंभार उस मिट्टी को तरह-तरह के तरीकों से बर्तन तैयार करता है उसी प्रकार यह बच्चे कल तैयार होकर देश के काम आ सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रिंकू यादव द्वारा मुख्य अतिथि को बाल पौधे प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, प्रमुख प्रवीण यादव बिरनो, प्रधानाचार्य मुन्ना सिंह यादव, गुड्डू यादव, बासुदेव यादव, राजन सिंह, कैलाश यादव, रामबचन यादव, राजेश चौहान, अशोक यादव, सुभाष राम, शैलेश यादव, अजीत यादव, विशाल सिंह, मुलायम यादव, शिवराम चौहान, दिनेश चौहान, जैनुल वशर, बृजेश कुमार वर्मा, रघुनाथ यादव मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक भृगुनाथ सिंह यादव सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।