जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने मंगलवार को 6 सुत्रिय मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि मांगे पूरी होगी। इसको लेकर प्राचार्य से वार्ता की जाएगी।
छात्र संघ के उपाध्यक्ष रोशन सिंह ने तहसीलदार को अवगत कराते हुए कहा कि महाविद्यालय में पढाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। जिससे छात्र–छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इतने बड़े महाविद्यालय में खेल कूद के लिए सामग्री मौजूद नहीं है। जिससे जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए। महामंत्री राहुल यादव ने कहा कि वॉलीबाल‚ बास्केट बाल आदि का कोर्ट बनाया जाए और व्याम शाला को महाविद्यालय में शुरू किया जाए। इसके साथ हास्टल की सुविधा छात्र–छात्रओ को मुहैया कराया जाए। छात्रों ने चेताया कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो छात्र संघ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसके बाद छात्र संघ के पदाधिकारीयों एवं छात्रों ने तहसीलदार आलोक कुमार को 6 सुत्रीय मांग पत्र सौपा। जिस पर तहसीलदार ने महाविद्यालय के प्राचर्य से वार्ता कर वर्ता कर मांगों काे पूरा करवाने का प्रयास करने की बात की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनील चौरसिया, अखिलेश सिंह‚ शुभम सिंह‚ अनुराग सिंह‚ मनेजय सिंह‚ हेमंत सिंह‚ सुनील कुमार चौरसिया‚ गोपाल यादव, मनीष यादव‚ सतीश जायसवाल, त्रिलोकी यादव आदि छात्र मौजूद रहे।