जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पीजी कालेज में मंगलवार को अनुमोदित शिक्षक संघ का लोकतांत्रिक ढंग से सांकेतिक संघर्ष ग्यारहवें दिन भी जारी रहा।
संघ की अध्यक्ष डां नीतू सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में सौंपे गये ज्ञापन पर अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। जो ठिक नहीं है। महाविद्यालय में कुल ग्यारह स्ववित्तपोषित प्राध्यापक है। कहा कि वेतन विसंगति‚ नियुक्ति तिथि से इपीएफ कटौती‚ सेवा का विस्तरण व अवशेष वेतन के भुगतान न करने आदि को लेकर संघर्ष जारी है और जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक जारी रहेगा। कहा कि महाविद्यालय मंगलवार को प्राचार्य विहीन रहा और प्राचार्य के न आने से दो शोधकर्ता अपने दास्तावेजों पर प्राचार्य के हस्ताक्षर से वंचित रह गये। उन्होंने कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है‚ जैसे जैसे दिन बीतेगा संघर्ष को आंदोलन का रूप दिया जाएगा और विरोध के स्वम मुखर होंगे। इस अवसर पर डां अंगद प्रसाद तिवारी‚ डां ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव‚ डां प्रदीप यादव‚ डां अरूण कुमार सिंह‚ डां संजय राय‚ डां मातेश्वरी प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।