Skip to content

कंट्रोल रूम में लगी आग आपूर्ति बाधित

सुहवल। स्थानीय गाँव स्थित 33/11 ताडीघाट विद्युत उपकेन्द्र के कंट्रोल रूम में स्थित वैक्यूम प्रेशर ट्राली में आज बुधवार की भोर में करीब तीन बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से ट्राली तेज धमाके के साथ धू-धू कर जलने लगी, साथ ही परिसर में स्थित स्वीचयार्ड एवं परिसर के बाहर 33 हजार का हाईटेंशन तार टूट गया, जिसके कारण अफरातफरी मच गई ।

यह तो संयोग रहा कि उसके अन्दर सोये कर्मचारी बाल-बाल बच गये, इस घटना की सूचना विभागीय कर्मचारियों ने अपने उच्चपदस्थ अधिकारियों को दे दी, साथ ही पुलिस एवं अग्निशमन दस्ते को दी, पूरा कंट्रोल रूप धुआँ एवं आग की लपटों से भर गया, फायर ब्रिगेड के आने के बाद घंटों मश्क्कत के बाद करीब दो घंटो बाद पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका ।इसके कारण सब स्टेशन तहत आने वाले छह फीडरो सुहवल, ताडीघाट, युवराजपुर, पकडी सहित दो अन्य फीडरो के अन्तर्गत आने वाले करीब 60 गावों सुहवल, गगरन, डारीडीह, गोपालपुर, ताडीघाट, मेदनीपुर, सोनवल,मिर्जापुर, साईंतबाध, डेढगावां, सुजानपुर, बवाडा,कालूपुर, पटकनियां, उधरनपुर, गौरा, तिलवां, पकडी,बडौरा आदि गावों की बत्ती गुल हो गई ।इसके चलते क्षेत्र की दर्जनों राजकीय, निजी नलकूप, पानी की टंकिया पूरी तरह से शोपीश बन गई, किसान इस महगाईं के दौर में डीजल चालित मशीन से खेतों में पानी सिंच रहे है , छोटे-छोटे उद्योग धंधे,निजी कम्युनिकेशन, भी शोपीश है, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आनलाइन फार्म आदि जानकारी हासिंल करने में काफी मश्क्कत करना पड रहा है, फिलहाल विभाग के तरफ से मरम्मत का काम जारी है लेकिन अभी तक उसमें सफलता नहीं मिली है ,लोगों के अनुसार इसके पहले भी सब स्टेशन में इस तरह की बडी घटना हो चुकी है जिसके कारण लोगों को कई दिनों तक अंधेरे में रहना पडा है, लोगों ने कहा कि अगर विभाग पुराने जर्जर हो चुके मशीनों तारों को समय से बदल दे तो इस तरह की घटना से मुक्ति मिल सकती है ।इस मामलें में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानियाँ के अधिशाषी अभियंता महेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मरम्मत का काम युद्दस्तर पर जारी है, इसके पूरा होते ही सब स्टेशन सहित अन्य फीडरो की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी ।