Skip to content

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

मरदह(गाजीपुर)। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में सुदर्शन सिंह इंटर कॉलेज नोनरा मरदह प्रांगण में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजनी सिंह ने झंडारोहण के साथ किया और इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र धरोहर हैं स्काउट के प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है और इसके साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक भी होते हैं। स्काउट प्रशिक्षित बच्चों में व्यवहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही साथ रचनात्मक ज्ञान का भी विकास होता है। अंजनी सिंह ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के इस दिशा में प्रयासों की सराहना की। प्रशिक्षक सुशील कुमार, रूपचंद्र यादव ने प्रशिक्षुओं को विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर  लोगों को जागरूक किया तथा ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, स्काउटिंग गेम, मीनार बनाना, पीटी परेड, आत्मरक्षा के गुर, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुर बच्चों को सिखाया गया।तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्राचार्य व उनके सहयोगियों का स्वागत किया और कहा कि स्काउट से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होगी व सामाजिक समरसता बढेगी। इस मौके पर संजय तिवारी, शैलेन्द्र पाण्डेय, संजय सिंह, प्रशान्त मिश्रा, सुनिता सिंह, संस्कृति सिंह, शिल्पी सिंह, गरिमा सिंह, मनीषा सिंह, राजू प्रजापति आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।