Skip to content

विद्युत विभाग की उदासीनता से आधा गाँव अंधेरे में

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के महना गाँव मे 4 दिनों से बिजली आपूर्ति ना होने से आधा गाँव अंधेरे में डूबा हुआ है। जिससे 400 घरों में बिजली आपूर्ति न होने से अंधेरा छाया हुआ है।

जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के महना गांव में विद्युत पोल टूटने के कारण बिजली आपूर्ति ना होने से आधा गांव के करीब 400 घर 4 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। 4 दिन पूर्व किसी कारणवश हाईटेंशन विद्युत पोल टूट गया। जिसकी वजह से आधा गांव अंधेरे में समा गया। ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी 4 दिन बाद भी टूटे पोल को बदलकर नया पोल नहीं लगाया गया जिससे गांव अंधेरे में है। गांव निवासी विभूति श्रीवास्तव, अरविंद, अशोक, प्रभुनाथ, मुस्लिम आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी तक विद्युत पोल बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं की गई है जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों के घरों में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इनवर्टर, मोबाइल, टीवी, सब शोपीस बनकर पड़ा हुआ है।
इस बाबत एसडीओ दिलदारनगर एसएन प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा विद्युत पोल टूटने की सूचना उच्च अधिकारियों को करा दिया गया है व्यवस्था होने के बाद विद्युत पोल लगाकर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।