जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्ववित्त पोषित शिक्षकों एवं प्रबंध समिति की वार्ता हुई। जिसमें शिक्षक अपने मांगों पर अड़े रहे। जिस पर महाविद्यालय प्रबंधन ने नोटिस जारी की है।
उपप्रबंधक रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 25 जनवरी से महाविद्यालय के स्ववित्त पोषित शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर रहे है लेकिन अपनी कक्षा में नहीं जा रहे है। जिससे महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं को पठन पाठन में परेशानी हो रही है। साथ ही गवसंविदा शर्तों और महाविद्यालय गरिमा के प्रतिकूल है। बताया कि इस योजना में कार्यरत शिक्षकों को संबंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिए छात्रों द्वारा प्राप्त हुए धनराशि से खर्चों की कटौती कर 75 से 80 प्रतिशत धनराशि शिक्षक, कर्मचारियों के वेतन मद में खर्च करने का शासनादेश है। जिसके अनुसार वितरित किया जा रहा है। बताया कि ये शिक्षक कक्षा में न जा कर छात्र हित की अनदेखी कर रहे है। जिस पर विचार करते हुए प्रबन्ध समिति ने संविदा शर्तों के अनुरूप कार्य करने की नोटिस जारी किया है। यदि शिक्षक नहीं मानते है तो छात्र हित अनदेखी करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों का कार्य बहिष्कार राजनीति से प्रेरित है।