Skip to content

58 प्रशिक्षुओं को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

जमानियां। नगर के पाण्डेय मोड़ के पास स्थित एरिक्सन स्किल सेंटर में बुधवार को प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तहसीलदार आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।

जिसके बाद मोबाइल फोन हाडवेयर रिपेयर टेक्नीश्यिन एवं फील्ड टेक्नीशियन कम्प्यूटिंग एक पेरिफेरल्स के 58 प्रशिक्षुओं को प्रमाण मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि बजरंग आईटीआई के प्रधानाध्यापक राजेश राय ने वितरित किया। इस दौरान तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि यह संस्था क्षेत्र में उन्दा कार्य कर रहा है। नौजवानों के हाथों में हुनर दे कर उनके भविष्य को उज्जवल कर रहा है। जो काबिले तारीफ है। फोकल स्कील फाउंडेसन के टीम लीडर श्याम सुन्दर ने कहा कि संस्था में 108 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 94 उत्तीर्ण हुए। संस्था ने उत्तीर्ण 94 छात्रों में से 76 छात्र– छात्राओं को प्लेसमेंट भी दिलाई गयी है। कार्यक्रम के आखिर में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मनोज सिंह यादव‚ रघुवर सिंह‚ दुर्गेश सिंह‚ अमित सिंह पटेल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी नन्द लाल सिंह कुशवाहा ने किया।