Skip to content

एडीजे प्रथम के यहाँ किया आत्मसमर्पण

सुहवल।थाना पुलिस के बढते दबाव के कारण पिछले करीब चार माह से थाना अन्तर्गत एवं गाँव निवासी दलित युवती के अपहरण, दुष्कर्म सहित अन्य मामलें में फरार चल रहे वांछित मुख्य आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार की शाम को जिलामुख्यालय स्थित एडीजे प्रथम ( पास्को) के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया ।जहां उसके अपराध को देखते हुए न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेंज दिया । इसके पहले दिसम्बर माह में पुलिस ने वांछित के ऊपर शिकंजा कसते हुए न्यायालय से कुर्की की 82 नोटिस जारी होने के बाद उसके घर चस्पा कर दी थी ।

मालूम हो कि थाना अन्तर्गत एक गाँव में पिछले 9 सितम्बर बगल के ही एक युवक के खिलाफ एक दलित नाबालिक युवती के अपहरण उसके साथ दुष्कर्म आदि के मामलें परिजनों के तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था ,इधर पुलिस फरार आरोपी के खिलाफ अब कुर्की एवं उसके ऊपर ईनाम घोषित करने की तैयारी कर रही थी ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि फरार आरोपी ने पुलिस के बढते दबाव के कारण न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया है जिसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी ।