Skip to content

नेहरू युवा केन्द्र युवा सोच का एक मात्र विभाग- संजय कुमार त्रिपाठी

गाजीपुर। युवा क्लब विकास सम्मेलन के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम हरिश्चन्द्र महाविद्यालय कौला जखनियां के सभागार में कामता राम प्राध्यापक के अध्यक्षता एवं जवाहर सिंह यादव के आतिथ्य में कुमारी रूबी चौहान के देवी आराधना से प्रारम्भ हुआ।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश एवं युवाओ को सम्बोधित करते हुए संजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र आज युवाओ के बीच युवा सोच पर मात्र एक विभाग है जो समाजिक चेतना का कार्य करता है। युवाओ को युवा केन्द्र के साथ जुड़कर देश की रचनात्मक एंव सृजनात्मक क्षेत्र में काम करना चाहिए। संतोष कुमार प्रवक्ता हिन्दी ने कहा कि युवा को कौशन प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने का शुअवसर प्रदान कराता है। पारस नाथ यादव राज्य प्रशिक्षक ने युवा क्लब /युवा मण्डल गठन एवं उसके विकास पर विस्तृत प्रकाश डाला। युवाओं के अन्दर प्रतिभा के निखार हेतु युवा केन्द्रो के माध्यम से देश विदेशो का सांस्कृतिक भ्रमण का अवसर प्रदान होता है।
उक्त उद्गार युवा राम निवास यादव, आदर्श कुमार, प्रतिभा यादव, प्रदीप, संजू यादव, अरविन्द, राहुल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि जवाहर सिंह यादव ने नेहरू युवा केन्द्र की भूरि-भूरि प्रशंसा किये। कार्यक्रम का संचालन एंव विषयागत चर्चा अंगद सिंह यादव राज्य प्रशिक्षक ने किया। कार्यक्रम के सफलता में सरित भारतीय, योगेश यादव एवं पन्ना लाल का सहयोग सराहनीय रहा।