Skip to content

सडक हादसे में घायल पिता की मौत पुत्र कर रहा संघर्ष

सुहवल। रेवतीपुर थाना अन्तर्गत ताडीघाट बारा हाई-वे पर आज गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे गाजीपुर से बारा जा रहा ट्रक ने गांव के रामबृक्षके पुरा स्थित अपने घर के सामने अलाव ताप रहे बाप बेटे क्रमशः केशव यादव 60 जो नलकूप आपरेटर के पद पर है एवं उनका पुत्र जो सीआरपीएफ जवान है घर छुट्टी पर आया था कृष्णा सिंह यादव उर्फ बिट्टू यादव 27 को रौंदते हुए बगल में खडे ट्रैक्टर एवं उनके पक्के मकान में जोरदार टक्कर मारते हुए मार्ग किनारे खाईं में जा घुसा, टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड गये जबकि मकान का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।

इस घटना में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये, लोगों ने किसी तरह दोनों को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेंजा जहाँ इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान के पिता केशव यादव 60 की मौत हो गई ,जबकि घायल पुत्र कृष्णा यादव का इलाज जारी है ।
मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया, जबकि पत्नी निर्मला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था ,
इधर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया है ।इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड फरार हो गया, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाई-वे पर ईंट-पत्थर वाहनों को आडे-तिरछा रख जाम कर दिया, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कई किमी लंम्बी कतार लग गई ।वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सेवराईं उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ सुरेश शर्मा, मय भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये एवं लोगों से जाम समाप्त करने की अपील की, लेकिन ग्रामीण हाई-वे पर ब्रेकर बनवाने, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पूरा होने तक जाम समाप्त करने से इंकार कर दिया, जिसके कारण पुलिस अपने कप काफी असहज महसूस करने लगी ।काफी मश्क्कत के तीन घंटों के बाद करीब 10 बजे ग्रामीणों ने मांगे पूरा होने का आश्वासन प्रशासन के तरफ से मिलने के बाद जाम को समाप्त किया, तब जाकर यातायात ब्यवस्था को सुचारू बनाया जा सका । इधर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।मालूम हो कि मृतक केशव यादव अपने पांच भाईयों में चौथे नंम्बर पर थे वह अपने काम पर निकलने से पहले आज सुबह नाश्ते के बाद घर के ठीक सामने अपने पुत्र कृष्णा सिंह यादव के साथ अलाव ताप रहे थे, अपने पुत्र से उसके तैनाती स्थल पर जाने के लिए पूछ रहे थे, इसी दरम्यान गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार खाली ट्रक आता दिखाई दिया कुछ समझ पाते इसके पहले ही ट्रक ने पिता-पुत्र दोनों को रौंदते हुए,खडी ट्रैक्टर एवं उनके मकान के अगले हिस्से में टक्कर मारते हुए बगल के खाईं में चला गया, लोगों के अनुसार आज इससे भी बडी घटना हो सकती थी लेकिन संयोग कि बच गया, कारण कि हाई-वे के सटे दोनों तरफ रिहायशी आवास है जहाँ बच्चे, एवं अन्य लोग रोज सामने सडक पर टहलते है ।घायल सीआरपीएफ जवान अपने पांच भाई बहनों में सबसे बडा है, जबकि उसक छोटा भाई अमित अभी तैयारी कर रहा है ।इस मामलें में पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा ने कहा कि सडक हादसे में मृत ट्यूबवेल आपरेटर के परिजनों के तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है, जबकि ट्रक को जप्त कर सीज कर दिया गया है,कहा कि शव को कब्जे में ले पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया है ।