अनिल कुमार राय
रेवतीपुर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के ताड़ीघाट बारा मार्ग पर गुरुवार की सुवह लगभग 6 बजे माली बाग के सामने यादव के पूरा बस्ती में गाजीपुर से बिहार की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ओवर टेक के चक्कर में एक मकान को तोड़ते हुए 4 फीट गड्ढे में जाकर फस गया जिसकी चपेट में आने से अपने दरवाजे के सामने अलाव जलाकर ताप रहे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में केशव प्रसाद यादव उम्र 57 वर्ष जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए एवं उनका लड़का कृष्णा यादव उम्र 25 वर्ष भी घायल हो गया उन दोनों को परिजनों द्वारा आनन-फानन में निजी वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने केशव प्रसाद यादव को मृत घोषित कर दिया। केशव प्रसाद यादव जोकि सरकारी ट्यूबवेल ऑपरेटर थे आज सुबह अपने दरवाजे के सामने अलाव जलाकर अपने पुत्र कृष्णा यादव उम्र 25 वर्ष जो कि सीआरपीएफ में नौकरी करता है उसके साथ बैठकर कुछ विचार विमर्श कर रहे थे कि लगभग 6:00 बजे के करीब अचानक गाजीपुर से तेज रफ्तार जाती हुई ट्रक ने उन लोगों को अपने चपेट में ले लिया वह लोग अभी कुछ समझ ही पाते तब तक दुर्घटना के शिकार हो चुके थे इसके बाद ग्रामीणों ने बीच मार्ग पर चक्का जाम कर यातायात बाधित कर दिया जिससे कि दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों का तांता लग गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर तत्पश्चात सीओ जमानिया सुरेश शर्मा एवं उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए। उप जिलाधिकारी के द्वारा समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिजनों ने अपनी 5 सूत्री मांग रखी जिसमें मृतक आश्रित को ₹2500000 मुआवजा मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर आश्रित को सरकारी नौकरी किसान दुर्घटना बीमा इत्यादि बातें शामिल थी। उप जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में उचित कार्रवाई एवं यथासंभव मदद का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। मृतक केशव प्रसाद यादव अपने सगे पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे जिन्हें सात पुत्री एवं दो पुत्र प्राप्त थे सात पुत्रियों में तीन कि उन्होंने शादी कर दिया था बाकी चार एवं दो लड़के अविवाहित थे बड़ा लड़का कृष्णा यादव जो कि उनके साथ ही गंभीर रूप से घायल है वह सीआरपीएफ में कार्यरत है लेकिन अभी अविवाहित है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी निर्मला देवी सहित बाकी लोगों का रो-रोकर हाल बुरा है इस संबंध में उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने बताया की रेवतीपुर में आज सुबह एक दुर्घटना हो गई जिसमें ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर गंभीर रूप से घायल केशव प्रसाद यादव को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंनेे बताया की इस संबंध में मृतक के बड़े़े भाई रामबली यादव के द्वारा तहरीर मिली है जिसके आधाार पर ट्रक एवं ट्रक मालिक केे खिलाफ एवं मौके से गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सुसंगत एवं उचित धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया है जिससेेे मृतक के परिजनों यथाशीघ्र न्याय मिल सके उन्होंने बताया की चक्काका जाम के समय परिजनों द्वारा 5 सूत्रीय मांग लिखित रूप में उनको मिला है जिस पर गंभीरता से विचार कर संबंधित विभागों को लिखित रूप से सूचित कर दिया जाएगा एवं किसान बीमाा दुर्घटन का मुआवजा राशि परिजनोंं को जो कि ₹500000 हैं दिलाया जाएगा। मौके से गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर जिसका नाम अनिल साहनी है सबसे पहले तो अपनेेे आप को भीड़ की पिटाई की डर से खलासी बताता रहा लेकिन जब उसे थाने लाया गया तो थाने पर पुलिस के बीच अपनेे आप को सुरक्षित पाकर पुलिस द्वारा पूछने पर ट्रक ड्राइवर बताया जो कि कुशीनगर अहरौली बाजार का रहने वाला है।