Skip to content

आक्रोशित किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन

सेवराई(गाजीपुर)। क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों पर शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए केंद्र संचालकों द्वारा भारी अनियमितता किए जाने के विरुद्ध बुधवार को आक्रोशित किसानों ने तहसील मुख्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किए ।

धरना में किसानों द्वारा खाद्य विपणन निरीक्षक दिलदारनगर के दो वर्षों के कार्यकाल की जांच करने की भी मांग जोरदार तरीके से बुलंद किया । वही धान क्रय केंद्र सेवराई पर भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया गया ।धरना को संबोधित करते हुए सेवराई के किसान मुन्ना सिंह ने कहा कि प्रदेश के पुर्व पर्यटन मंत्री का भी धान बिचौलियों के हाथों औने – पौने दामों पर बेचने के बावजूद भी क्रय केंद्र पर खरीदारी दिखाया जा रहा है जिसकी जांच करने पर सच्चाई सामने आ जायेगी । धरने का नेतृत्व कर रहे युवा किसान नेता भानू सिंह ने कहा कि सेवराई धान क्रय केंद्र पर भारी अनियमितता केंद्र संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं धान की वास्तविक खरीदारी केवल नाम मात्र की की गई है और सभी धान बिचौलियों के माध्यम से खरीद ली जा रही है । उक्त क्रय केंद्र पर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के भी किसानों की धान सेवराई क्रय केंद्र के पोर्टल पर अंकित है । किसानों का लगभग दो माह से बेचे गए धान की पावती रसीद आज तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है और ना ही किसानों के बेचे गए धान का पैसा भी खाते में उपलब्ध नहीं कराया गया है । ऐसे में यदि शीघ्र धान क्रय केंद्र चालू कर किसानों द्वारा बेचे गए धान की रसीद व पेसा उपलब्ध कराते हुए क्रय केंद्र को शीघ्र चालू कराए जाने की मांग किया । वहीं सेवराई धान क्रय केंद्र व विपणन निरीक्षक दिलदारनगर के कार्यों की जांच भी निष्पक्षता से किए जाने की मांग की किसानों ने उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह व खाद्य विपणन अधिकारी राजन कुमार शुक्ला को छ: सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुए समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किए जाने पर धरना को आमरण अनशन के रूप में तब्दील करने की चेतावनी दिया । खाद्य विपणन अधिकारी राजन कुमार शुक्ला ने किसानों को तीन दिन के अंदर सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देने के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा किया ।
इस मौके पर भानू सिंह, संजीव सिंह , रजनीकांत सिंह पुटूर, बशिष्ठ सिंह, टीपू सिंह, महेंद्र सिंह, आशू सिंह, भोला यादव ,मदुसुदन सिंह, अजय सिंह, रामप्रवेश सिंह ,ओमप्रकाश गुप्ता, गोपाल सिंह, अरविन्द सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।