जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पीजी कॉलेज परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय इकाई की बैठक संपंन हुई। जिसमें तहसील क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था एवं नगर सहित कॉलेज इकाई के संगठन विस्तार के बारे में चर्चा की गयी।
जिला सह संयोजक सारंग राय ने कहा कि कुछ दिनों बाद सभी कि परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। किसी भी कालेज में परीक्षार्थीयों को समस्या न हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनके सहयोगी रूप में साथ है। किसी भी कालेज प्रशासन द्वारा अवैध फीस एवं नकल कराने के नाम पर यदि धन उगाही की जाती है तो परिषद उनका पूर जोर विरोध करेगा। कहा कि विद्यार्थी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर मंत्री सतीश जायसवाल ने कहा कि कुछ दिनों से हिन्दू पीजी कालेज में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित है। इसको जल्द से जल्द शिक्षक एवं प्रबंधतंत्र दूर करें । आपसी समस्याओं के कारण विद्यार्थियों का नुकसान न हो। अन्यथा विद्यार्थियों के हीतो के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। तहसील संयोजक शालिन राय ने कहा कि महाविद्यालय में उतथ पुथल को लेकर वार्ता की जाएगी। इस दौरान नगर इकाई विस्तार एवं कालेज में नई कार्यकारणी के गठन करने पर विचार किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अमित देव,पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुनील चौरसिया,सदर तहसील संयोजक सूरज सिंह, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोशन सिंह, विशाल जायसवाल, मनजंय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।