Skip to content

फुटबॉल मैच के फाइनल मुकाबले में वाराणसी टीम विजयी

दिलदारनगर (गाजीपुर) : न्यू डायमंड क्लब फूली के तत्वाधान में बुधवार की शाम गांव स्थित खेल मैदान पर अंतरजनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन मैच वाराणसी और दानापुर के बीच खेला गया।वाराणसी ने दानापुर को 2-1 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। फुटबाल के 45 मिनट के खेल में वाराणसी टीम को पहली सफलता मिली इसके कुछ अंतराल के बाद पुनः वाराणसी के खिलाड़ियों ने एक गोल दाग कर 2 गोल की बढ़त बना ली।इसके बाद दानापुर टीम के खिलाड़ी आक्रामक होकर गेंद पर जूझ गए और वाराणसी पर एक गोल मारकर बढ़त बनाया और फिर गोल करने के लिए बेताब दिखे लेकिन अंतिम समय तक दानापुर टीम के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे और वाराणसी 2-1 से जीत गई।मुख्य अतिथि विजय यादव प्रधान प्रतिनिधी फूली ने कहा कि फुटबाल के खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है।खेल में जो हारता है वही जीतता है खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।मैंन ऑफ दी मैच का खिताब वाराणसी के खिलाड़ी सलात खाँ और सीरीज दानापुर के खिलाड़ी पाटवा को मिला।रेफरी की भूमिका रजिया गुप्ता तथा संचालन बाबर खां ने किया।इस मौके पर अशोक यादव ,हदीश,रोशुल होदा, डॉ रविंदर यादव डब्बू यादव, मुन्ना यादव, तौफीक अंसारी ,अमित आदि लोग रहे।