Skip to content

कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

नगसर । स्थानीय क्षेत्र के सोनहरिया गांव स्थित सोनहर वन में शुक्रवार को बाबा सिद्ध नाथ का वार्षिक पूजन व जनपद स्तरीय कुश्ती दंगल के साथ ही मेला का आयोजन किया गया ।

क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों द्वारा बाबा का पूजन सुबह में प्रारम्भ हुआ इसके बाद दोपहर के 2 बजे से दंगल में प्रदेश स्तर के कुश्ती लड़ने वाले पहलवानो द्वारा दंगल प्रारम्भ हुआ फिर देर शाम को शास्त्रीय संगीत के साथ ही भजन प्रारम्भ हुआ जो देर रात तक चला। दर्जनों कुश्तियों में पवन पहलवान भड़सर की जोड़ी कामेश्वर पाण्डेय बेमुआ के साथ हुई जिसमें पवन विजयी रहे अगली जोड़ी जितेन्द्र पहलवान बेदविहारी पोखरा की कुश्ती भीम पहलवान मिठ्ठा पारा के साथ हुई जिसमें जितेन्द्र यादव विजयी हुए, फिर गोलू सिखडी की कुश्ती अखिलेश भड़सर से हुई जो गोलू पहलवान बाजी मार लिये इसके बाद राणा पहलवान भलया की कुश्ती दीना पहलवान मिठापारा से हुई जिसमें दीना पहलवान ने बाजी मार कर जनसमूह का मन मोह लिया ।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य बसन्त यादव, किसान नेता झिल्लु यादव, राजू राय ,शम्भू ,नागा सहित सैकड़ों लोग कुश्ती के कला का आनन्द लिया रेफरी के रूप में सुहवल के पहलवान रामबदन राय रहे। दूसरी ओर संगीत कार्यक्रम में बंसुरिया अब ना बजाओ श्याम राग खमाज में ठुमरी और आज रघुबीर ए री हरि राग काफिर का आनन्द लोगो ने लिया गायक कलाकारों में मंगला पाठक, परमानन्द त्रिपाठी,कौशल उपाध्याय एनुल हक, द्वारिका नाथ राय ,अनिल लाल के साथ दर्जनों कलाकार उपस्थित रहे। मन्दिर के पुजारी पं0विनोद तिवारी व मन्दिर समिति के लोगो द्वारा मेला में आये लोगो को पायस का प्रसाद वितरण हुआ और सम्पूर्णानन्द जायसवाल ने सबका आभार जताया।