Skip to content

प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जमानियां। स्थानीय कस्बा के नई बस्ती स्थित एम हलीमा पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया।विद्यालय के कक्षा 1 से 10 वी के छात्र छात्राओं ने रेनबो और जु मॉडल ,हाइड्रोलिक ब्रिज, जेसीबी, वाटर फिल्टर, ताजमहल, इंडिया गेट ,एफिल टावर, बनाकर अपने प्रतिभा के हुनुर को दिखाया। बच्चों द्वारा बनाये गए प्रदर्शनी को देख लोग दंग रह गए।प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रबंधक आफताब अजहर नदवी और प्रधानाचार्य अरविंद कुमार गुप्ता ने किया।
चेयरमैन एहसान जफर रूमान और विद्यालय प्रबंधक प्रबंधक आफताब अजहर नदवी ने विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कलाकृतियों के बनाये गए स्टालों का अवलोकन किया। कहाँ की इस विद्यालय के बच्चे काफी प्रतिभावान है। बच्चों को प्रतिभावान बनाने में अध्यापक और परिजन की अहम भूमिका है।ऐसे बच्चे अपने लक्ष्य को पूरा कर माता पिता का सपना पूरा करते है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार गुप्ता ने आगंतुकों को धन्यबाद ज्ञापित किया।