Skip to content

खून का कोई मजहब नहीं होता-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के सिटी मांटेसरी स्कूल घोसवल भदौरा में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एमएच इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके हुई। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा लगाए गए करीब दर्जनों मॉडल को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बारीकी से अवलोकन करते हुए उसके बारे में जानकारियां ली । विद्यालय केे कक्षा नौ के छात्र अमन सिंह, विवेक, रोहित, सिद्धार्थ, अंजलि टीम केे बच्चों ने चंद्रयान-2, कक्षा आठ के छात्र अजय, हर्ष, पीयूष, आकाश, अनुभव ने इलेक्ट्रॉनिक किरान, कक्षा सात की छात्रा हया, रिया, शिवानी नेेे वेस्ट वाटर मैनेजमेंट सिस्टम और रोहित, श्वेतांक, प्रशांत, शिवम ने वेक्यूम क्लीनर को निर्णायक मंडली ने खूब सराहा। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा का निखार होता है इतिहास से सीखो इतिहास का जो उपहास करता है उसका उपहास बन जाता है। इसलिए इतिहास लिखो। आज के अभिभावक बच्चों की रखवाली नहीं कर रहे हैं जिससे उनका समय बर्बाद हो रहा है। खून का कोई मजहब नहीं होता वह बस इंसानियत का होता है। जितने हमारे पैगंबर और साधु संत हुए हैं उन्होंने समाज जोड़ने का काम किया है समाज तोड़कर हम दुनिया का कोई समाज नहीं बना सकते। बच्चों के द्वारा वेस्ट वाटर मैनेजमेंट सिस्टम को सराहते हुए उन्होंने कहा कि आज कई प्रदेशों में जल स्तर काफी गिर गया है जिससे पेयजल की समस्या खड़ी हो गई हैं। बच्चों को यह प्रयोग लाभकारी हो सकते हैं। बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहाकि आज की बच्चियां पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है बेटियां घर भी संभाल रही है और सरहद पर देश की रक्षा के लिए भी खड़ी है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक मोहसिन खान ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विद्यालय की शिक्षिका शाहीन ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवाशीष बनर्जी और अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर अशोक सिंह, संतोष, ग्राम प्रधान उसियां युसूफ खान, विपुल सिंह, सुजीत मौर्या, सत्येंद्र कुशवाहा, वीरबहादुर सिंह, रश्मि राय, नीलम शर्मा, श्याम राय, मेराज अंसारी आदि सहित बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।