जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर पर रविवार को सांई मेडिसिटी प्राइवेट लिमिटेड एण्ड मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल रोहित नगर कालोनी‚ वाराणसी द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर एवं दवा वितरण किया गया। जिसमें करीब 155 मरीजो का इलाज किया गया।
शिविर का उद्घाटन डॉ विवेकानन्द राय ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिविर में आये मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया गया। कहा कि जरूरत के अनुसार मरीजों को दवा का वितरण भी किया गया है। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र के गरीबों को राहत मिलती है और रोगों के प्रति जागरूक्ता फैलती है। रोगों के प्रति जागरूक होना ही रोगों से बजाव है। शिविर में डॉ मिंकू सिंह‚ डॉ उपासना सिंह‚ डॉ दीपिका सिंह द्वारा स्त्री रोग‚ प्रसूति रोग‚ बांझपन‚ स्तन का कैंसर‚ बच्चेदानी की गांठ‚ कैंसर‚ मुत्र रोग‚ दांत आदि विभिन्न रोग का निःशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ रविन्द्र उपाध्याय, डॉ आरके सिंह, डॉ भानु शंकर सिंह, मजहर अंसारी, शशिकांत मिश्रा, ज्योति पाण्डेय, रोशनी कुमारी, नेहा कुमारी आदि मौजूद रहे।