Skip to content

गांव मे कैम्प लगाकर बनेगा गोल्डेन कार्ड

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में 10 फरवरी को रायफल क्लब सभागार मे आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के सम्बन्ध में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, ए0एन0एम0, लेखपाल, पंचायत सचिव के साथ तीन शिफ्ट में बैठक आयोजित हुई।

बैठक मे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विकास खण्डो मे जितने चयनित लाभार्थी है। उनका डोर-टू-डोर सम्पर्क कर गांव मे कैम्प लगाकर 18 फरवरी 2020 तक प्रत्येक दशा मे गोल्डेन कार्ड बनवाया जाय।

इस कार्ड हेतु 30.00 रू0 शुल्क निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी, डिप्टी सी0एम0ओ0डा0डी0पी0 सिन्हा तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।