Skip to content

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने उठाये नये कदम

गाजीपुर। यूपी बोर्ड नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बेहद सर्तक दिख रहा है। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए हर साल मिलने वाली शिकायतों और परीक्षा केंद्रों पर होने वाले नकल के खेल को रोकने के लिए बोर्ड ने 2020 की परीक्षा में कई नये कदम उठाए हैं।

बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका पर छपे क्रमांक पर कटिंग, ओवरराइटिंग या फ्लूइड आदि का प्रयोग नहीं करने का निर्देशित किया हैै। जिससे ताकि कॉपी से कोई छेड़छाड़ न होने पाए।

सूत्रों की मानों तो इस वर्ष की परीक्षा में पहली बार नीले, काले, हरे और लाल रंग की कॉपियों का इस्तेमाल किया जायेगा। हाईस्कूल में मुख्य कॉपी और बी कॉपी के लिए अलग-अलग रंग होगा। इसी प्रकार इंटर में मुख्य कॉपी और बी कॉपी का अलग रंग रखा गया है ताकि बाहर से कॉपी लिखकर कोई उसमें जोड़ न दे।

हालाकिं यह सूचना सार्वजनिक नहीं है कि हाईस्कूल या इंटर में किस रंग की कॉपी इस्तेमाल की जाएगी। कुछ जिलों में इस बार सिलाई की हुई कॉपी से परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक जनपद में कॉपियां भेज दी है।

बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व बिना अवरोध के सम्पन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मॉग के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गयी है तथा मिक्स सीट प्लान के अनुसार परीक्षार्थीयों को बैठाने का निर्देश दिया गया है ताकि नकल की कोई गुन्जाइस न रहे। ज्ञात हो विद्यालय का ऑनलाइन मानिटरींग भी किया जा रहा है।