Skip to content

संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

जमानियां। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और उसे नकलविहीन संपन्न कराने के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चिह्नित किए गए संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे, जो परीक्षा समाप्त होने तक बने रहेंगे। परीक्षा के समय प्रश्नपत्र के पैकेट सीसीटीवी की नजर में खोले जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केन्द्र आदित्य इंटर कालेज, दाऊदपुर‚ भगवान गौतम इंटर कॉलेज, गोहदा बिशुनपुरा‚ अमर शहीद इंटर कॉलेज, जमानियां स्टेशन का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बनाया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने तथा उसे नकल विहीन संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।