Skip to content

ताजपुर ने हेतिमपुर को हराकर कप पर किया कब्जा

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित जूनियर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जय हिन्द स्पोर्टिग क्लब के तत्वाधान में रविवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ताजपुर की टीम ने दो गोल से जीत दर्ज की।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अशोक विन्द एवं विशिष्ट अतिथि हिन्दू पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बरीश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके फाइनल मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मैच श्रीबजरंग स्पोर्टिग क्लब ताजपुर मांझा व जय हिन्द स्पोर्टिग क्लब हेतिमपुर के बीच 70 मिनट का खेला गया। जिसमें ताजपुर की टीम ने एक के बाद एक चार गोल दागे। तो वही हेतिमपुर की टीम दो गोल मार पाई। फुटबाल के इस कड़े मुकाबले में ताजपुर की टीम दो गोल विजयी रही। प्रतियोगिता में दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अशोक विन्द ने कहा कि दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। ताजपुर मांझा गांव की टीम ने खेल के दौरान बेहतर समांजस को दिखाया। यही कारण रहा कि ताजपुर की टीम की विजय रही। विशिष्ट अतिथि अम्बरीश यादव ने कहा कि अनुशासन खेल का पहला नियम है और दोनों ही टीमों ने अनुशासन के साथ खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फाइनल मैच में मैन आफ दी मैच ताजपुर टीम के मनोज कुमार‚ मैन आफ दी सीरीज हेतिमपुर के खिलाड़ी प्रदीप कुमार को दिया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर दशमी राम, धीरेन्द्र यादव जज्जु, शैलेन्द्र कुमार, अभिषेक सिंह, विनोद यादव, संतोष यादव, कल्लू विन्द, शम्भूनाथ, सुनील, विनोद, संदीप, सरोज, अरमान, लक्ष्मण आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका सतेन्द्र यादव दादा ने व कमेंट्री लोरिक विन्द ने किया।