जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर के पुरातन कला स्नातक छात्र दिलीप पांडेय ने तिमारपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा सदस्य के रूप में जीत दर्ज की है। यह खबर जैसे ही हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्राप्त हुई प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों में मिठाई बांटकर अपने पुरातन छात्र के जीत की खुशी का इजहार किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि दिलीप दिलीप पांडेय मेधा संपन्न छात्र के रूप में विद्यार्थी जीवन से ही पहचाने जाते रहे हैं । एक कुशल संगठन कर्ता के गुण उनमें छात्र जीवन में ही विद्यमान थे। हमारे महाविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि छोटे से कस्बे से निकल कर हमारा छात्र देश की राजधानी में अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनाने में सफल होता है। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि मेरे सेवा योजन पूर्व दिलीप पांडेय यहां के छात्र रहे थे लेकिन आज भी जमानियां आने पर महाविद्यालय अवश्य आते हैं और शिक्षकों एवं महावद्यालय के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है। उनकी जीत की खुशी पूरे महाविद्यालय को है।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे यशस्वी हों और बड़ी जिम्मेदारी के साथ दिल्ली सरकार की केबिनेट में स्थान प्राप्त हो।इस अवर पर मिष्ठान्न वितरण डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के सौजन्य से किया गया। महाविद्यालय के लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, दिग्विजय सिंह , वीरेंद्र कुमार राय राजभर, आदि ने बधाई दी। स्टेशन बाजार में प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ. बीएस पांडेय द्वारा भी जीत की खुशी में मिठाई वितरित की गई। डॉ.पांडेय दिलीप जी के सहपाठी रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा करते हुए दिलीप के उज्जवल भविष्य की कामना की। जीत की खुशी में स्टेशन बाजार में डॉ वीएस.पांडेय की तरफ से मिठाई बांटी गई। इस अवर पर पूर्व प्रधानाचार्य छेदी सिंह, राजेश जायसवाल, अजय सिंह, नारायण खत्री, फाजिल, भोला नाथ पांडेय, प्रदीप, चन्द्र शेखर तिवारी, अंगद गिरी, सत्येंद्र सिंह ,कैलाश प्रजापति, राकेश सिंह, शशि भूषण सिंह, अनिल कुशवाहा , बच्चन उपाध्याय ,सुनील कुमार चौरसिया, अखिलेश यादव, वकील ,सुनील गिरी, विजई, प्रेम पांडेय, राम नगीना सिंह आदि ने श्री पांडेय की जीत पर खुशी का इजहार किया और उन्हें बधाई संप्रेषित की ।