Skip to content

दिल्ली की सरकार दिल्ली को ही बचाने में असफल रही-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

जमानियाँ। क्षेत्र के ग्राम धुस्का में राम जानकी बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने किया।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त गेद उछाल कर प्रतियोगिता का आगाज किया। उद्घाटन मैच उसियाँ व जलालपुर के बीच खेला गया जिसमें उसीया की टीम ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुये अपना दबदबा अन्त कर कायम रखा तथा 25-25 अंक हासिल किये जबकि जलालपुर की टीम मात्र 18-20 अंक ही हासिल कर पायी। जिसमें उसीया की टीम विजेता बनी।

खिलाड़ीयों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी की पहचान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ से होता है। लक्ष्य बनाकर खेलने वाला ही बेहतर खिलाड़ी बन सकता है। छोटी उम्र से ही लक्ष्य बनाकर तथा उसे प्राप्त करने लिए किये गये अथक मेहनत के द्वारा ही सफलता पायी जा सकती है। सूर्य की रोशनी गरीब व अमीर दोनों को बराबर मिलती है लेकिन विटामीन डी की कमी ज्यादातर गरीब ब्यक्तियों में देखी जाती है। जिससे तमाम रोग हो जाते हैै तथा शरीर कमजोर हो जाता है। अपनी कमी से हुयी कमजोरी के लिए दूसरों को कोसा जाता है यह उचित नहीं है। उत्तम सोच के द्वारा ही जिन्दगी को बेहतर तथा गाँव को शहर बनाया जा सकता है। गाँव से ही शहर बसा लेकिन शहर आगे चल रहा है और गाँव पिछड़ता जा रहा है। पिछड़ेपन के कारण रोजगार की तलाश में गाँव के लोग दूर-दूर तक जा रहे है। जब हम बेहतर सोच के साथ कार्य करना आरम्भ करेगे तभी यह पिछ़डापन दूर हो सकता है। हम ईश्वर को मानते है लेकिन उनके बताये मार्ग पर नहीं चलते है। जब तक हम उनके बताये मार्ग पर नही चलेगें तब तक समाज का रचनात्मक विकास नहीं हो सकता है।

उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुये कहा कि पीना है तो ईर्ष्या, क्रोध, नफरत पीयो लेकिन शराब मत पीयो। भाजपा पर चुटकी लेते हुये श्री सिंह ने कहा कि विकाश की बात करने वाली दिल्ली की सरकार दिल्ली को ही बचाने में असफल रही। विकाश कागज व बातों से नही होता, विकाश धरातल पर होते है। जब जनता कलम में ताकत देगी तो गंधुतालुका क्षेत्र में एक स्टेडियम बनवाऊगा ताकि इस क्षेत्र से बेहतर खिलाड़ी निकले तथा क्षेत्र का नाम रोशन करे।
उक्त मौके पर मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, बबलू सिंह, प्रधान उमेश सिंह, हंसलाल गुप्ता, राकेश सिंह पप्पू, धन्नू सिंह, शशिकान्त सिंह, दीपक सिंह, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका चन्द्रभूषण व डा० मुन्नीलाल निषाद ने निभाई।